एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में विद्यापतिनगर के मऊ में बीते 4 जून को हुई कथित सामूहिक आत्महत्या मामले को लेकर भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य 6 जून को मऊ पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस अवसर पर कॉ भट्टाचार्य ने मृतक के परिजनों से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार भाकपा माले महासचिव कॉ दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेन्द्र झा, राज्य कमिटी सदस्य कॉ संतोष शहर, शशि यादव, बंदना सिंह, विधायक संदीप सौरभ, जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आदि।
शिवजी राय की टीम ने 6 जून को समस्तीपुर के विद्यापतिनगर के मऊ स्थित कथित आत्महत्या स्थल पर पहुंचकर मृतक मनोज झा की बहन रीना झा, बेटी काजल, निभा, दामाद गोविन्द झा, आशिष मिश्र एवं पड़ोसी से मिलकर घटना के बारे में विसतृत जानकारी प्राप्त किया।
उन्होंने फांसी लगाने वाले कमरे, घर का भी निरिक्षण किया।
उन्होंने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी भयावह घटना है। अब लोग बढ़ते कर्ज के कारण आत्महत्या करने लगे हैं। हलांकि उन्होंने घटना को संदिग्ध मानते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने एवं घटना की जिम्मेवारी तय कर दोषियों को सजा, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की सरकार से मांग की।
कॉ भट्टाचार्य ने समूह, माईक्रो फाईनेन्स कंपनी को मनमानी करने की छूट देने की सरकारी नीति की आलोचना करते हुए इसकी समीक्षा करने की मांग की। इस मामले को उन्होंने मानसूनकालीन बिहार विधानसभा सत्र में माले विधायकों द्वारा उठाने की घोषणा की।
214 total views, 1 views today