जिला प्रशासन 7 दिनों में 10 किलोमीटर भी नहीं पहुंच सकी-आशिफ होदा
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर स्थित पांडे पोखर में मनरेगा के 9 लाख रूपये फर्जीवाड़ा की जांच कर एफआईआर दर्ज करने समेत अन्य 21 सूत्री मांगों को लेकर गत 16 दिसंबर से ताजपुर प्रखंड (Tajpur block) मुख्यालय पर शुरू भाकपा माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन 22 दिसंबर को भीषण ठंढ़ के बाबजूद 7वें दिन भी अनवरत जारी रहा। मौके पर इनौस जिला सचिव आशिफ होदा की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, नौशाद तौहीदी, अरशद कमाल बबलू, मो. एजाज, मो. कलीम, बासुदेव राय, संजय शर्मा, बंदना सिंह, मो. गुलाब, शंकर सिंह, मनोज साह, चांदबाबू, माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में इनौस जिला सचिव सह पैक्स अध्यक्ष आशिफ होदा ने कहा कि पांडे पोखर फर्जीवाड़ा का तमाम सबूत जिला प्रशासन को सौपकर आंदोलन शुरू किया गया। पिछ्ले सात दिनों से आंदोलन जारी है लेकिन जिला प्रशासन 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित संबंधित पोखर की जांच कर एफआईआर दर्ज तक नहीं कर सकी और न ही आंदोलनकारियों से मिल सकी। यहाँ तक कि अनुमंडलाधिकारी द्वारा तैनात मजिस्ट्रेट कृषि पदाधिकारी विनय कुमार एवं पुलिस बल सिरे से गायब है। प्रशासन की यह कदम लोकतांत्रिक प्रणाली को मजाक बना दिया है। फर्जीवाड़ा के आरोपियों को बचाने की साजिश के खिलाफ माले जल्द ही फैसला लेकर नेशनल हाईवे जाम करेगी।
484 total views, 1 views today