दवा नियंत्रण कक्ष खोलकर सभी आवश्यक दवा, उपकरण उपलब्ध कराए जिलाधिकार-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सर्दी, खांसी, बुखार, कोरोना से संबंधित सभी आवश्यक दवा समेत आक्सीमिटर आदि की जिले में बड़े पैमाने पर कालाबाजारी जारी है। जनता परेशान हैं और कालाबाजारियों की चांदी है। इसे रोकने में विफल समस्तीपुर (Samastipur) के ड्रग इंसपेक्टर (Drug Inspector) पर कार्रवाई करने की मांग भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की है।
माले नेता सिंह (Male leader Singh) ने कहा कि अभी जमाखोरों एवं कालाबाजारियों पर कार्रवाई कर पीड़ित परिवारों को जान बचाने के लिए आवश्यक दवा- उपकरण उपलब्ध कराने का वक्त है लेकिन डीआई समेत उनके कार्यालय के कर्मी जमाखोरों एवं कालाबाजारियों से मिलकर बहती गंगा में हाथ धोने में लगे हुए हैं। सिंह ने 10 मई को दवा दुकानों पर उपलब्ध दवा एवं जांच उपकरण का जायजा लेने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आवश्यक दवाओं की जारी भयंकर कालाबाजारी से सभी लोग अवगत है। दवा लेने के लिए रोगी के परिजनों को इस दुकान से उस दुकान तक भटकते देखा जा रहा है। गंभीर रोगी दवा के आभाव में मर रहे हैं। बावजूद इसके कार्रवाई करने के बजाय डीआई चादर ताने घर में पड़े रहकर जमाखोरों एवं कालाबाजारियों को सह दे रहे हैं।
माले नेता सुरेन्द्र ने दुकानदारों द्वारा खरीदे एवं बेचे गये दवा, स्टॉक, स्टॉक पंजी, दवा एवं जांच कीट की उपलब्धता, कीमत आदि की अविलंब जांच कर कार्रवाई करने, तमाम आवश्यक दवा सही कीमत पर उपलब्ध कराने, दवा नियंत्रण कक्ष खोलने की मांग जिलाधिकारी शशांक शुभंकर से की है। मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी माले नेता ने दी है।
268 total views, 1 views today