एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, बंदना सिंह, उपेंद्र राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 23 दिसंबर को बिहार विधानसभा के पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति सह भाकपा माले विधायक दल के उपनेता काॅ सत्यदेव राम से भेंट की।
जानकारी के अनुसार पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति तथा पर्यटन समिति के सदस्य सह भाकपा माले अगिआंव विधायक काॅ शिव प्रकाश रंजन के समस्तीपुर सर्किट हाउस आगमन पर माले प्रतिनिधिमंडल पहुंचकर जिला में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने एवं पर्यटन के विकास-विस्तार पर चर्चा किया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में हिंदू- मुस्लिम एकता का प्रतिक स्थल मोरबा के खुदनेश्वर स्थान, मल्लाहों का राष्ट्रीय तीर्थस्थल पटोरी के शिउरा एवं मोरवा के राजकीय तीर्थ स्थल केबल स्थान, दलसिंहसराय के पांडू स्थान, वारिसनगर के मन्नीपुर दुर्गा स्थान, विद्यापतिनगर उगना स्थान आदि पर्यटन स्थल के विकास व् विस्तार करने की मांग की।
इस दौरान माले नेताओं ने केबल स्थान से कर्पूरीग्राम एवं कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ- हाजीपुर नई रेल लाईन योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की वकालत की। माले नेता सिंह ने बताया कि पर्यटन उद्योग समिति के सभापति ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया है, जिससे जिला में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
152 total views, 2 views today