एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में मोतीपुर वार्ड-26 समेत ताजपुर के दर्जनों सड़क का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग को लेकर भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमंडल 8 अगस्त को ऐपवा जिला अध्यक्षा बंदना सिंह के नेतृत्व में किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह आदि ने विधायक अख्तरूल ईशलाम शासन से मिला।
टीम के नेत्तृत्वकर्ता बंदना सिंह ने कहा कि ताजपुर नगर परिषद से लेकर प्रखंड की कई सड़के काफी जर्जर है। इससे राहगीरों एवं रहिवासियों को काफी परेशानी के साथ आयेदिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।
महिला नेत्री ने कहा कि मोतीपुर वार्ड-26, ओलियापीर, फलमंडी, पंचायत भवन रोड, दरगाह रोड, अमृतपुर रोड, बहेलिया टोला रोड, आलू मंडी रोड, कर्बला रोड समेत अन्य कई सड़क का बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक को लगातार आवेदन देकर सड़क निर्माण की गुहार लगाया गया, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो सका।
समस्तीपुर विधायक अख्तरूल ईशलाम शाहीन ने माले प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि कई सड़क का टेंडर हो गया है। बाकी प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि वर्षात खत्म होते ही सड़कों का निर्माण युद्ध स्तर पर शुरू होगा।
218 total views, 1 views today