मृतक के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा मिले-माले
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में विभूतीपुर प्रखंड के सिंधिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं सहयोगी सत्यनारायण महतो दोहरे हत्याकांड की जांच भाकपा माले के 5 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया।
जांच टीम में शामिल समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य अमित कुमार, दिनेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, अजय कुमार समेत जयंत कुमार ने मृतकों के परिजनों, स्थानीय रहिवासियों आदि से मिलकर की। माले नेताओं ने हत्याकांड की निंदा करते हुए इसे विभत्स हत्याकांड की संज्ञा देते हुए परिजनों को सांत्वना समेत न्याय का भरोसा दिलाया।
इस जघन्य हत्याकांड के अपराधियों पर सख्त कारवाई करने की मांग को लेकर माले नेताओं ने 22 फरवरी को प्रतिरोध मार्च निकालने की घोषणा की।
इसके पूर्व माले जांच टीम ने मृतक के घर जाकर मृतको के परिजनों से मिला। तत्पश्चात सिंधिया घाट पहुंचकर दाह संस्कार में भी शामिल हुआ। बताया जाता है कि जांच टीम ने पाया कि पूर्व मुखिया को किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वे लोकप्रिय एवं सहमिल्लु प्रवृत्ति के थे। माले नेता ने कहा कि इस हत्याकांड में बड़ी साजिश हो सकती है।
प्रशासन उच्च स्तरीय जांच कर हत्याकांड में शामिल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें। माले टीम ने मृतक के परिजनों को अभी तक दाह संस्कार एवं पारिवारिक लाभ का राशि नहीं देने की निंदा करते हुए तत्काल राशि निर्गत करने की मांग की। साथ हीं मृतको ले परिजनों को प्रत्येक आश्रितो को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग की गयी।
175 total views, 1 views today