एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)(Bihar)। बिहार विधानसभा चुनाव में कल्याणपुर से महागठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार रंजीत राम ने 28 अक्टूबर को अपने चुनाव कार्यालय का फीता काटकर कल्याणपुर चौक पर उद्धाटन किया। मौके पर एक संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने किया।
सभा को भाकपा नेता रामचंद्र राय, सुधीर कुमार देव, शत्रुधन पंजी, माकपा के भोला प्रसाद, राघवेंद्र राय, कांग्रेस के रंधीर कुमार, माले के जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार, अमित कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, दरभंगा के माले जिला सचिव बैजनाथ यादव, माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, सुखलाल यादव, मयंक, प्रिंस समेत राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा आदि के बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए माले पोलित ब्यूरो सदस्य प्रभात कुमार चौधरी ने कहा कि यह चुनाव शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में फैले लूट- भ्रष्टाचार के खिलाफ के साथ देश, संविधान लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। बिहार में दलित-गरीब- अक्लियतो़ं पर साजिश के तहत हमले किये जा रहे हैं। पुलिस पीड़ित को न्याय देने के बजाय सत्ता के ईशारे पर रसुखदार के पक्ष में खड़ी रहती है। तमाम कल-कारखानें बंद पड़े हैं। बेरूखी होकर कोरोना काल के शुरूआत में गाँव लौटे लोगों को काम की तलाश में पुनः बाहर जाना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में 15 साल के लूट-झूठ पर आधारित सरकार को गद्दी से वोट के जरीये उतार फेंकना होगा। रंजीत राम के समर्थन में आहूत सभा को स्व० रघुवर राय की पत्नी कविता देवी, दीवार के मुखिया सुनील कुमार सुमन समेत दर्जनों मुखिया, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।
प्रहरी संवाददाता/
341 total views, 1 views today