मुसलमानों से वोट का अधिकार छीन लेने का ब्यान देने वाले विधायक का सदस्यता रद्द करो-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। उन्माद-उत्पात और अपराध का बढ़ता कारोबार, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हैं जिम्मेवार। मुसलमानों से वोट का अधिकार छीन लेने का बयान देने वाले भाजपा विधायक हरभूषण ठाकुर बचौल का विधानसभा सदस्यता रद्द करो का गगनभेदी नारे लगाते हुए अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर,आदि।
प्लेकार्ड, नित्यानंद राय एवं हरभूषण ठाकुर बचौल का संयुक्त पूतला लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने 5 मार्च को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के हास्पिटल चौक से जुलूस निकाला। जुलूस बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः हास्पिटल चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
इस अवसर पर भाकपा माले (Bhakpa Male) ताजपुर प्रखंड कमिटी सदस्य मो. एजाज़, नौशाद तौहीदी, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, नौशाद खान, मो. मुजफ्फर, मो. सदीक, मो. मासुम, रौकी खान, मो. सज्जाद, चांद बाबू आदि ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा विधायक के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला।
सभा में अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कभी आधारपुर, कभी अलतलहा तो कभी रूपौली में साजिश के तहत उन्माद-उत्पात की घटनाएं हो रही है। स्थानीय उजियारपुर के सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा उक्त घटनाओं पर न सिर्फ चुप्पी साधे रहने की बल्कि आरोपियों को संरक्षण देने की चर्चाएं है।
इससे जिलेवासी हलकान हैं। बिस्फी से भाजपा (BJP) विधायक हरभूषण ठाकुर बचौल ने तो मुसलमानों से वोट का अधिकार छीन लेने का बयान तक दे डाला। यह संविधान का उलंघन है। माले नेता ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की। कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं भाजपा विधायक हरभूषण ठाकुर बचौल का पूतला फूंककर विरोध प्रकट किया गया।
273 total views, 1 views today