प्रतिमा अनावरण सभा में बड़ी संख्या में भाग लेंगे माले कार्यकर्ता-सुरेन्द्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। एकीकृत दरभंगा जिला के दौर में वामपंथी राजनीति शुरू करने वाले बिहार के चर्चित कम्युनिस्ट नेता दिवंगत कॉमरेड रामदेव वर्मा जिन्होंने छह बार बिहार विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया।

उनकी मूर्ति का अनावरण आगामी 22 मई को उनके पैतृक गांव विभूतिपुर के पतलिया में होगा। उक्त जानकारी समस्तीपुर जिला भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 3 मई को दी।

उन्होंने बताया कि भाजपा को मिथिलांचल में शिकस्त देने के राजनीतिक वैचारिक अभियान को तेज करने के लिए भाकपा माले ने इस अवसर पर वाम- लोकतांत्रिक पुनर्जागरण यात्रा निकालने का फैसला किया है।

इसकी शुरुआत मधवापुर बेनीपट्टी के उस इलाके से होगा जो भोगेंद्र झा, राजकुमार पूर्वे, तेजनारायण झा सहित अनगिनत क्रांतिकारी कम्युनिस्टों के भूमि संघर्षों का इलाका जहां 4 अगस्त 1947 को भोगेंद्र झा की सभा पर जमींदारों के लठईतों ने हमला किया था। भोगेंद्र झा को बचाने में कॉ पलटू यादव और संतू खतबे शहीद हुए थे और भोगेंद्र झा बुरी तरह से घायल हो गए थे।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में भाकपा माले की यात्रा सैली बेली भी पहुंचेगा, जहां संतू महतो शहीद हुए थे। यात्रा मौजूदा भूमि संघर्षों के इलाके से गुजरते हुए दरभंगा होते हुए समस्तीपुर- रोसरा से गुजरते हुए विभूतिपुर पहुंचकर कॉ रामदेव वर्मा के प्रतिमा अनावरण सभा में शामिल होगी।

कॉ सुरेंद्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर से बड़ी भागीदारी दिलाने के उद्देश्य से भाकपा माले द्वारा प्रभात रंजन गुप्ता, आसिफ होदा, मो. एजाज, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय आदि के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान शाखा समेत जनता बैठक, लाउडस्पीकर प्रचार, नुक्कड़ सभा के माध्यम से माले कार्यकर्ता रैली में बड़ी भागीदारी दिलाने में जुट गये हैं।

 243 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *