लोग “जलकैदी” बने हैं और अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जल जमाव से परेशान समस्तीपुर के स्थानीय रहिवासियों द्वारा शहर के भोला टाकीज के पास सड़क जाम आंदोलन को भाकपा माले (Bhakpa Male) के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय समर्थन कर जल निकासी को लेकर 12 जुलाई को जिला समेत नगर प्रशासन की निष्क्रियता पर आक्रोश व्यक्त किया।
माले नेताओं ने पंप सेट से पानी निकालने की कोशिश को सरकारी राजस्व को चूना लगाने वाला नौटंकी बताते हुए जल जमाव वाले क्षेत्र में अविलंब कच्चा नाला चीरकर जल निकासी करने के साथ बंद पड़े पुल, पुलिया, नाला खोलकर नियमित जल निकासी करने की मांग जिलाधिकारी से की है।
इस आशय का प्रेस विज्ञप्ति 12 जुलाई को जारी कर भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जल जमाव से कई क्षेत्रों का हाल बेहाल है। लोग आवश्यक कार्य हेतु भी घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं। उन्होंने कहा कि लोग “जलकैदी” बने हैं और जिला प्रशासन चैन की नींद सो रही है। ऐसे में जल निकासी को लेकर भाकपा माले आंदोलन को और तेज करेगी।
215 total views, 2 views today