प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट पंचायत भवन में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में 20 जुलाई को तेनुघाट एवं घरवाटांड़ के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता नीलम श्रीवास्तव तथा संचालन अजित पांडेय द्वारा किया गया।
बैठक की मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य माला देवी थी। इस बैठक में घरवाटांड़ पंचायत की मुखिया रेखा देवी, घरवाटांड़ पंचायत समिति सदस्य मो. अख्तर हुसैन, अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, अधिवक्ता विश्वनाथ एवं जिला बनाओ संघर्ष समिति के सह संयोजक सुभष कटरियार उपस्थित थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि पंचायत के सभी वर्गों को जोड़ कर जिला बनाने पर जोर दिया जाए। इसमें पंचायत के हर व्यक्ति को जोड़ा जाए और एक सदस्यता अभियान चलाया जाए कि हर व्यक्ति जिला बनाने का महत्व को समझे और जिला बनाओ संघर्ष समिति के कंधे को मजबूत करें। यह संदेश हर एक पंचायत तक पंहुचे जिससे हर व्यक्ति का योगदान मिले। जो जिला बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगा।
मौके पर नारायण प्रजापति, सरिता देवी, वीणा पांडेय, रीता देवी, शोभा देवी, जगदेव साव, शिव शंकर यादव, सबिता देवी, दयाल सोरेन, सुकुरमुनि देवी, गुलाबी देवी, मालती देवी, नरेंद्र यादव, संतोष श्रीवास्तव आदि आदि को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।
303 total views, 1 views today