कसियाडीह से बुधु टांड तक बने सड़क निर्माण में घालमेल
विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में नक्सल प्रभावित बड़की सीधावार स्थित कसियाडीह से बुधु टांड़ तक बने सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। इस बावत संबंधित विभागीय अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़क जो कि बड़की सीधावारा स्थित कसियाडीह से बुधु टांड़ तक निर्माण हो चुकी सड़क में तय मानक को ताक में रखकर निर्माण किया गया है। इस निर्माण कार्य में जिस कंपनी का सीमेंट लगाना था उसका इस्तेमाल ना कर दूसरी कंपनी का सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है जो कि सरकारी नियमों के अनुसार गलत है।
इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी डालचंद महतो (Dal chand Mahato) ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार संवेदक द्वारा बहुत ही घटिया काम किया गया है। आने वाले समय में बहुत जल्द ही यह रोड की बदतर स्थिति में हो जाएगी। काम कर चुके मजदूरों का भी मजदूरी बकाया रखकर संवेदक काम निकाल कर चला गया। समाजसेवी महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में संवेदक जैसे-तैसे काम करके निकल जाते हैं। ऐसे संवेदक के ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। वही इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी से 8434512125 दूरभाष पर बात करनी चाही तो अधिकारी ने फोन कॉल रिसीव नहीं किया।
1,128 total views, 4 views today