वैशाली महोत्सव के पहले दिन टूटी कुर्सी, दूसरे दिन मैथिली ठाकुर की स्वर लहरी

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। गणतंत्र की जननी और भगवान महावीर की जन्मस्थली वैशाली में बीते 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन 10 से 12 अप्रैल तक चलेगी। यह महोत्सव सरकारी स्तर पर मनाया जाता है।

प्रत्येक वर्ष महावीर जयंती के अवसर पर लगातार 80 वर्षों से यह महोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन महोत्सव का स्वरूप साल प्रति साल बदलते जा रहा है। बीते 10 अप्रैल की वैशाली महोत्सव की शुरुआत हुई। महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित वैशाली के सांसद बीणा देवी, वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, महुआ विधायक मुकेश रोशन, बिहार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह एवं वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित मंत्री, सांसद एवं विधायकों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। मंच के सामने के आधे पंडाल वीआइपी कुर्सियों से सुसज्जित थे। आम दर्शकों के लिए पीछे की कुर्सियां आरक्षित थी। जिसमें विधायकों और पदाधिकारी के परिवार और सगे संबंधियों ने कब्जा जमा लिया था।

जब नेताओं को मंच पर सम्मानित किया जा रहा था, उस समय लालगंज विधायक संजय सिंह को सम्मानित करने के समय महुआ विधायक का नाम ले लिया गया, जिस वजह से मंच पर उपस्थित सांसद और मंत्री हंसने लगे। मंच से नेताओं को सम्मानित करने के बाद मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड स्टार सिंगर बी प्राक ने जैसे हीं अपनी प्रस्तुति देनी शुरू की तभी पीछे के दर्शक दीर्घा में बैठे आम जनता संगीत को सुनने के लिए विप दरगाह की ओर आगे बढ़ी, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन आम दर्शक मानने को तैयार नहीं थे, जिस वजह से बताया जाता है कि दर्शकों द्वारा लगभग 500 कुर्सियां तोड़ दी गई। लेकिन कार्यक्रम में सिंगर बी प्राक द्वारा अपना कार्यक्रम प्रस्तुत जारी रखा गया, जिस वजह से कोई विशेष हंगामा भी नहीं हुआ। हालांकि, बी प्राक ने कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी और दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान उन्होंने सर झुकाकर बिहार के श्रोताओं को प्रणाम किया।

वैशाली महोत्सव के दूसरे दिन 11 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शांतिपूर्ण ढंग से शुरू की गयी। स्थानीय कलाकारों के प्रस्तुति के बाद लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति दी। मैथिली ठाकुर के गायन को सुनने के लिए हजारों श्रोतागण पहुंचे थे। लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भी अपने गायन से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। अन्य कलाकारों द्वारा आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छी प्रस्तुति दी गई। जबकि 12 अप्रैल को इस महोत्सव का समापन हो जाएगा।

 125 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *