ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह में 5 जनवरी को होने वाले माहुरी वैश्य मंडल के चुनाव के अध्यक्ष और सचिव पद का चुनाव होने जा रहा है। इसी के मद्देनजर 4 जनवरी को मनीष विनायक ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। वही सुदीप कुमार वैशाखियार ने सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल किया।
बताते चलें कि, माहुरी वैश्य मंडल के चुनाव के नॉमिनेशन की प्रक्रिया भंडारीङीह स्थित माहुरी छात्रावास महामंडल कार्यालय में विधि सम्मत तरीके से किया गया। ज्ञात हो कि मनीष विनायक अभी तक वर्तमान में माहुरी मंडल के 2 टर्म से यानि 6 वर्षों सेअध्यक्ष हैं।
विनायक एक व्यवसायी के साथ-साथ मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, चेंब। A4 ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर भी हैं। वे जाने-माने समाजसेवी हैं। सचिव पद के लिए नामांकन करने वाले सुदीप कुमार बैसाखीयार अभी मंडल में कोषाध्यक्ष के पद पर हैं। वे जीएसटी तथा सेल टैक्स के जाने-माने अधिवक्ता है।
अपना नामांकन दाखिल करने के बाद दोनों प्रत्याशियों ने बताया कि उन्होंने मंडल की तरफ से जो जिम्मेवारी उन्हें अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के रूप में दी गई थी। उसे पूरी तन्मयता और निष्ठा के साथ निभाया है। उन्हें उम्मीद है कि उनके बेहतर कार्य को देखते हुए चुनाव में उन्हें समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा।
162 total views, 1 views today