गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में महुआ निवासी सुधीर कुमार ने 66वीं बिहार लोक सेवा परीक्षा (बीपीएससी) में जिले का परचम लहराने में सफलता पायी है। परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर सुधीर बनेंगे राजस्व अधिकारी।
जानकारी के अनुसार महुआ के भरतपुर ग्राम निवासी सुधीर कुमार के पिता बीरेंद्र कुमार कुशवाहा महुआ पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं और माँ प्रमिला देवी एएनएम के पद पर राजापाकर प्रखंड में कार्यरत हैं। सुधीर कुमार ने 10वीं की परीक्षा महुआ के सेंट जॉन स्कूल से पास की।
आईआईटी कानपुर से सिविल अभियंत्रण की परीक्षा वर्ष 2019 में पास करने के बाद वर्ष 2020 में महुआ में ही आईआईटी की तैयाई के लिये वेव क्लासेज नाम से कोचिंग शुरू की, जो कोरोना की वजह से बन्द हो गया।
तब सुधीर कुमार दिल्ली जाकर संघ लोक सेवा आयोग (युपीएससी) परीक्षा की तैयारी करने लगे और 66वीं बीपीएससी परीक्षा में अपने पहले प्रयास में ही पूरे राज्य में प्रथम आये। सुधीर कुमार युपीएससी (UPSC) पक्ति की परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा की तैयारी दिल्ली में रहकर कर रहे हैं। उनके इस सफलता पर उनके परिवारजन काफी हर्षित हैं।
211 total views, 1 views today