प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल एवं जरीडीह थाना के सहयोग से 29 अगस्त को तुपकाडीह में अवैध विदेशी शराब निर्माण स्थल(मिनी फैक्टरी) पर औचक छापामारी की गयी।
छापामारी के क्रम में सौ लीटर कच्चा स्प्रिट, विदेशी नकली होलोग्राम, खाली बोतल, ढक्कन, सरकार के नकली लेबल सहित एक जायलो वाहन जब्त किया गया। साथ ही फ़रार अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार उक्त छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंद्रपुरा रवि रंजन एवं जरीडीह थाना की पुलिस उपस्थित थी।
197 total views, 1 views today