गुणवत्तापूर्ण बेसिक शिक्षा बेहतर भविष्य का निर्माण में सहायक-सुनीता राय
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में महिला समिति किरीबुरु की अध्यक्ष सुनीता राय के नेतृत्व में समिति की महिलाओं ने आफिसर्स क्लब प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर सेल द्वारा संचालित सारंडा सुवन छात्रावास एवं आरबीसी में पढ़ने वाले सारंडा क्षेत्र के लगभग 78 गरीब बच्चों के बीच 8 नवंबर को कपड़ा व् खाद्य सामग्री का वितरण किया। साथ ही उनके शिक्षक को वस्त्र व अन्य उपहारों के अलावे खाने पीने की समान भेंट कर सम्मान दिया।
इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष सुनीता राय ने कहा कि सेल की किरीबुरु प्रबंधन सीजीएम कमलेश राय के नेतृत्व में सारंडा के इन गरीब बच्चों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा, सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें खास संतुष्टि मिलता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण बेसिक शिक्षा उपलब्ध कराकर उनके बेहतर भविष्य का निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे अपने माता-पिता व परिजन से दूर रहते हैं।
इस दौरान महिला समिति की पदाधिकारी काकुली दास, सुनीता थापा, स्वागता लोहार, इप्शिता सेठी, स्वाती स्नेहा, रश्मी पंडा, एकता शर्मा, नलीनी विश्वाल, विभा राजा, भवानी दास, रंजना कुमार, संगीता बनर्जी, बी बासा आदि मौजूद थे।
232 total views, 1 views today