प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह की महिला आरोग्य समिति ने 11 दिसंबर को इंदिरा कॉलोनी मकतपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में किशोरियों के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया।
मौके पर आंगनबाड़ी सेविका ममता कुमारी ने किशोरियों को माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित बैठक में अवश्य उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को बताएं, ताकि आपको सही सुझाव दिया जा सके।
कार्यक्रम को महिला आरोग्य समिति की अध्यक्षा आरती सिंह, कोषाध्यक्ष राधा कुमारी, सचिव कौशल्या देवी, स्कूल संस्था की कॉर्डिनेटर मधुलिका कुमारी व तन्नूश्री कुमारी ने भी संबोधित किया। उक्त तमाम महिलाओं ने किशोरियों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के बारे में कई आवश्यक जानकारी दी।
कॉ-ऑर्डिनेटर मधुलिका कुमारी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद सुमित कुमार के सहयोग से किशोरियों के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सेनेटरी बैंक का शुभारंभ भी किया गया।
बारी बारी से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में किशोरियों को आई एफ ए की दवा खाने के फायदे भी बताये गए। मौके पर 25 किशोरियों को दो- दो सेनेटरी नैपकिन दिए गए।
227 total views, 1 views today