अंजुमन कमेटी कसमार द्वारा जामा मस्जिद में इफ्तार पार्टी का आयोजन
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। माह-ए-रमजान के मौके पर बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के गर्री स्थित जामा मस्जिद में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। मौके मुख्य रूप से झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, निवर्तमान झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, सीओ प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी भजन लाल महतो, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम मुख्य रूप से मौजूद थे।
इफ्तार पार्टी के मौके पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इफ्तार का अर्थ है उपवास तोड़ना और इफ्तार पार्टी रमज़ान के दौरान सूर्यास्त के बाद रोजा खोलने के लिए एक साथ भोजन करने का एक सामाजिक आयोजन है। उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी समुदाय के सदस्यों को एक साथ इकट्ठा होने, भोजन साझा करने और एक-दूसरे के साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान करती है, जिससे सामुदायिक भावना और भाईचारा मजबूत होता है।
मंत्री ने कहा कि इफ्तार पार्टी का धार्मिक महत्व भी है। जो रमज़ान के धार्मिक अनुष्ठानों में से एक है। यह मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इफ्तार पार्टियों में गरीब और अमीर एक साथ एक भोजन करते हैं। इस दौरान मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को माहे रमजान का पाक महीना की बधाई देते हुए कहा कि माहे रमजान सबसे शुद्ध व पवित्र माह होता है। रमजान माह पूरी तरह से तन, मन व वचन को संयमित व अनुशासित रखता है। इफ्तार पार्टी सामूहिकता की भावना को मजबूत बनाती है।
निवर्तमान झामुमो जिलाध्यक्ष मांझी ने भी सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को मुबारकबाद देते हुए अमन चैन व खुशी की दुआ की। मौके पर झामुमो बोकारो जिला संयोजक रतन लाल मांझी, अंजुमन कमेटी कसमार के सदर शेरे आलम, सचिव साकिब अंसारी, कोषाध्यक्ष मोबिन अंसारी, विमल जायसवाल, एसआई कुंदन कुमार, रोजिद आलम, तनवीर आलम, सोहेल अंसारी, हाफिज इमाम बसर नियाजी, हाफिज दानिश रजा, हाजी अताउल्लाह, हाजी प्रोफेसर शाकिर, हाजी दिल मोहम्मद अंसारी, उमेश महतो, इंतखाब आलम, अशफाक आलम, धनलाल कपरदार, राजेश कपरदार, मेहरुल होदा, नसरूल होदा, रजाउल अंसारी, इरफान अंसारी, फारुख अंसारी, अब्दुल हक, रहमत आलम, ख्वाजा बाबू, जलील अंसारी व अन्य मौजूद थे।
37 total views, 2 views today