प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के ढोरी बस्ती सौतारडीह स्थित स्व.प्रकट बाबा गणपति धाम में 15 फरवरी को यज्ञ का विधिवत समापन किया गया। यहां श्री श्री मारुति नंदन महायज्ञ हवन, महाभोग और प्रसाद वितरण के साथ सात दिवसीय मारूती नंदन महायज्ञ का समापन किया गया।
आयोजित यज्ञ के बाद से गणपति धाम के प्रति रहिवासियों की आस्था बढ़ती जा रही है। ज्ञात हो कि, यहां मंदिर निर्माण के बाद से ही 32 साल से लगातार प्रतिवर्ष यज्ञ और मेला का आयोजन किया जाता रहा है।
यज्ञ समापन के मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष बैजनाथ महतो, सचिव चंद्रिका विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मित्रजीत महतो, मेला प्रभारी रवि कुमार गिरी, दीपक कुमार गिरी सहित मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
171 total views, 1 views today