भारी संख्या में भक्तगण सामुहिक हवन कार्यक्रम में हुए शामिल
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पिछले लगभग एक माह से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट डैम के निचे आयोजित होने वाले विहंगम योग महा हवन कार्यक्रम का शुभारंभ 29 मई को अहले सुबह किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत धर्मगुरुओं द्वारा (Program started religious leaders) झंडोत्तोलन तथा गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम शुरू होने से पुर्व विहंगम योग के परंपरा सदगुरुओ की तस्वीर पर फुल माला चढ़ाकर उन्हें याद किया गया। मौके मौजूद सद्गुरु आचार्य स्वतंत्र देवजी महाराज व संत प्रवर विज्ञान देवजी महाराज से मौजुद भक्तगणो ने आशिर्वाद प्राप्त किया।
तत्पश्चात वैदिक मंत्रोचार के साथ सामुहिक हवन कार्यक्रम शुरु किया गया। हवन घंटो चला। जबकि इस गरमी में कड़कड़ाती धुप की भी परवाह भक्तगणो में नहीं दिखी। जबकि मौके पर ही हवन कमेटी के सदस्यों ने गोमियां विधायक डॉ महतो को फुल माला पहना कर स्वागत किया।
इस आयोजन में उमड़ी भक्तो की भीड़ आयोजन कमेटी की अपेक्षा से भी अधिक देखी गई। पूरा तेनुघाट और आसपास का क्षेत्र भक्ति मय माहौल में नजर आने लगा।
जब लोग हवन कर रहे थे। 501 हवन कुंड में लगभग 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में धूप, घी, गंगाजल सहित अन्य पूजन सामग्री अर्पण कर हवन किया। बुजुर्ग, बच्चे, महिला, पुरुष सभी भक्तिमय माहौल में डूबे नजर आ रहे थे। वही लागे भंडारा में भी प्रसाद का आनंद उठा रहे थे।
इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता नजर आते रहा। आयोजन को सफल बनाने में शुभम श्रीवास्तव, पंकज सिंह, बलराम प्रसाद, शालिग्राम प्रसाद, राजेश विश्वकर्मा, छोटी रजक, रामेश्वर यादव, दिनेश प्रसाद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आयोजन समिति के संचालक सुजीत कुमार सिन्हा और मिडिया प्रभारी सुभाष कटरियार ने बताया की आज पुरे रात पधारे धर्मगुरु के अमृत वाणी से प्रवचन का कार्यक्रम सुनिश्चित है। जिसमें 10,000 से भी अधिक श्रद्धालुओं की पहुंचने की जानकारी है।
476 total views, 1 views today