प्रहरी संवाददाता/बोकारो। लक्ष्मी नारायण (Laxmi Narayan) महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह के आयोजन को लेकर यज्ञ समिति के पदधिकारियो ने 15 मार्च को कथारा महाप्रबंधक एमके पंजाबी से भेंट की। समिति ने महाप्रबंधक पंजाबी को बताया कि उक्त आयोजन में झारखंड (Jharkhand) के विभिन्न सम्मानित अतिथियों सहित प्रवचनकर्ताओं का आगमन होगा। इससे कथारावासियों की आतिथ्य की भी परीक्षा होगी। अबतक जिस प्रकार का भी आयोजन होते रहा है। उसमें क्षेत्र की एक अलग गरिमा रहा है। इसमें सीसीएल प्रबंधन के द्वारा भी एक खास सहयोगात्मक भूमिका रही है।
समिति के सदस्यों ने महाप्रबंधक पंजाबी से आग्रह किया कि उक्त आयोजन में भी प्रमुखता के साथ प्रबंधन की भागीदारी हो। महाप्रबंधक ने समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि आयोजन में यथा संभव सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से यज्ञ समिति के अजय कुमार सिंह, बालेश्वर गोप, एमएन सिंह, देवेन्द्र यादव, विश्वनाथ राज, तापेश्वर चौहान, शेखर प्रसाद, मथुरा प्रसाद यादव, विजय यादव, राजेंद्र यादव, सूर्य कांत त्रिपाठी, रंजीत सिंह, भरत मेहता, संतोष सिन्हा, अजय यादव, राजदेव चौहान, हरिहर चौहान, सुरेश महतो, रवि चौहान, देवाशीष, राकेश कुमार, सुजीत मिश्रा, अमन दीप सिंह, भीखम कुमार, रामकुमार मिश्रा, शंभू झा, विजय नायक, गणेश सिंह, मनोज कुमार, अर्जुन चौहान, राजू सिंह, उपेन्द्र चौहान, हरि शंकर आदि उपस्थित थे।
476 total views, 1 views today