एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा चार नंबर में होनेवाले श्री श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ व हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 24 मार्च की संध्या स्थानीय दुर्गा मंडप परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रोफेसर श्यामनंदन मंडल (Professor Shyamnandan Mandal), देवेंद्र यादव, तपेश्वर चौहान ने संयुक्त रूप से किया। जबकि संचालन क्षेत्र के समाजसेवी सह मजदूर नेता अजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर यहां होली मिलन का भी आयोजन किया गया।
आयोजित बैठक में उपस्थित गणमान्यों ने यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ के आयोजनों से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है। लोगों को इससे उर्जा मिलता है। वक्ताओं ने यज्ञ भव्य तरीके से मनाने पर बल दिया। साथ हीं ऐसे आयोजनों के लिए आवश्यक कोष की उपलब्धता को पुरा करने के लिए सभी के सहयोग की अपील किया।
मौके पर मुख्य रूप से कथारा क्षेत्र के सेवानिवृत्त क्षेत्रीय अधिकारी वाशरी आर के मिश्रा,कथारा कोलियरी पीओ नवल किशोर दुबे, कथारा वासरी के परियोजना पदाधिकारी कानापर्थी मुरली बाबू, श्रमिक नेता वेदब्यास चौबे, धनेश्वर यादव, प्रदीप यादव, आशीष चक्रवर्ती, राजू रविदास, चंद्रशेखर प्रसाद, राजदेव चौहान, समाजसेवी राजेश जयसवाल, आरआर मेहता, एमएन सिंह, कमलकांत सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, विश्वनाथ राज, रंजीत सिंह, लक्ष्मण यादव, विजय यादव, सुजीत मिश्रा, हरिकेश पटेल, अरुण सिंह, राकेश कुमार, प्रदीप सिंह, राजेश पांडेय, धनंजय सिंह, रवि चौहान, हरिहर चौहान, झाकस नोनिया, विनोद यादव, दीपक कुमार, राम कुमार मिश्रा, बिंदु चंद हेंब्रम आदि उपस्थित थे।
307 total views, 1 views today