जय जय श्रीराम के उदघोष से गूंजयमान होता रहा पुरा इलाका
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार रामनवमी 6 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में बेरमो में आस्था के साथ मनाया जा गया। पर्व को लेकर कई जगहों पर भगवा ध्वजा लहराया गया तो शोभायात्रा भी निकाली गयी। वहीं भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार असुरों के राजा रावण को संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सांतवा अवतार लिया था। चैत्र मास की नवमीं को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्नी कौशल्या ने भगवान श्रीराम को जन्म दिया था। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म दिवस को रामनवमी के रूप में मनाने की परंपरा है।
रामनवमी के अवसर पर शहर के कई अखाड़ा कमेटी की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। रामनवमी जुलूस में शामिल घोड़ा व झांकी रहिवासियों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जय श्रीराम के जयघोष के साथ जुलूस में शामिल रामभक्त श्रद्धालू बैंड बाजे के धुनों पर थिरकते रहे। वहीं पूरा इलाका मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन रहा।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने घरों की छत और आंगन में विधिवत पूजा-अर्चना कर महावीरी पताके फहराए। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के शहरी क्षेत्र के फुसरो स्थित हनुमान मंदिर, करगली बाजार, सुभाषनगर, जवाहरनगर, बेरमो ब्लॉक कॉलोनी स्थल समेत अन्य मंदिरों में महावीरी पताका फहराए गए व पूजा-अर्चना की गई।
वहीं करगली बाजार में विभिन्न अखाड़ा कमिटियों की ओर एक से बढ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये गये। सुरक्षा के मद्देनजर शहर में बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी व पुलिस बल के जवान तैनात थे, जो ड्रोन कैमरे व् सीसीटीवी के जरिये भीड़ पर नजर बनाये हुए थे।
33 total views, 6 views today