फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में टांडबालीडीह पंचायत में पदस्थापित प्रभारी पंचायत सेवक पुष्पा देवी (Pushpa Devi) को 2 महिने में ही स्थानांतरित कर बांधडीह उत्तरी पंचायत के प्रभारी पंचायत सेवक के रूप में पदस्थापित किया गया है। वही बेरमो प्रखंड के हद में बैद्मकारो पूर्वी पंचायत से स्थानांतरित भरत किशोर महतो को जरीडीह प्रखंड के टांडबालीडीह पंचायत में प्रभारी पंचायत सेवक के रूप में पदस्थापित किया गया है।
दोनों पंचायत सेवक के कार्य के प्रति विश्वास जताते हुए जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन ने कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र में जनहित में इमानदारी पूर्व के काम करेंगे। टांडबालीडीह पंचायत सेवक पुष्पा देवी के द्बारा नये पंचायत सेवक भरत किशोर महतो को विधि संगत प्रभार सौंप दिया गया।
554 total views, 1 views today