एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में 19 अप्रैल को डीएवी के संस्थापक एवं स्वामी दयानंद के अनुयायी महात्मा हंसराज का जन्मोत्सव मनाया गया।
ज्ञात हो कि, महात्मा हंसराज ने सन् 1886 ई. में लाहौर में पहले डीएवी स्कूल की स्थापना की थी। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष हवन का आयोजन किया गया।
झारखंड जोन जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने इस अवसर पर अपने संदेश में महात्मा हंसराज के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला और कहा कि उनके द्वारा शुरू किया गया यह डीएवी परिवार, अपने ज्ञानपुंज से शिक्षा के तिमिर को दूर हटा रहा है। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इस अवसर पर विद्यालय के जूनियर विंग में सुलेख एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर डीएवी कथारा के धर्म शिक्षक टी.एम. पाठक, वरीय शिक्षक पंकज कुमार, रंजीत कुमार सिंह, जितेंद्र दुबे, बी के दसौंधी, राकेश रंजन, शिव प्रकाश सिंह, राहुल कुमार, संगीत कुमार, दीपक कुमार, संदीप मेहता आदि उपस्थित थे।
71 total views, 71 views today