एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ क्षेत्रीय कार्यालय में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। यहां उपस्थित जनों ने गांधी एवं शास्त्री के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
जयंती के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित इंटक से संबद्ध राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजाद कराया। साथ ही साथ बापू शांति के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि देश को जय जवान जय किसान का नारा देनेवाले पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री ने देश को प्रगति का मार्ग दिखाया है।
जयंती समारोह में क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह के अलावा क्षेत्रीय सहायक सचिव वकील अंसारी, जारंगडीह शाखा अध्यक्ष योगेंद्र सोनार, किशुन मंडल, रंजीत मंडल, रिंटू सिंह, राजेंद्र मिश्रा, दुबराज, श्याम बहादुर सिंह, राजीव सिंह, हरिहर मंडल, तपेश्वर राम, कृष्ण हरि, मोहम्मद सिकंदर, संजय प्रसाद, चुनचुन सिंह, अनिल सिंह, मोहम्मद नसीम सहित दर्जनों गणमान्य शामिल थे।
232 total views, 3 views today