एस. पी. सक्सेना/बोकारो। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 18 फरवरी को पुरे बोकारो जिला में धुमधाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ शिवरात्रि का त्योहार मनाया गया। जगह जगह मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर बेल पत्र, भांग, धतुरा आदि चढ़ावा चढ़ाया।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया था। महाशिवरात्रि व्रत के अवसर पर क्षेत्र के तमाम शिव मंदिरों यथा जारंगडीह दुर्गा मंदिर के समीप स्थित शिव मंदिर, रिवर साइड, माइनस क्वार्टर, बाबू क्वाटर, सोलह नंबर कॉलोनी, अपर बंगला शिव मंदिर, आदि।
कथारा मेन रोड स्थित पुराना शिव मंदिर, कथारा चार नंबर शिव मंदिर, कथारा रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर, बांध कोलनी शिव मंदिर, झारखंड स्टेट विद्युत बोर्ड सब स्टेशन स्थित शिव मंदिर आदि मंदिरों में धुमधाम के साथ विधिवत भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना एवं शिव – पार्वती का विवाह कार्य संपन्न कराया गया।
शिवरात्रि के अवसर पर गायत्री कॉलोनी से भगवान शिव पार्वती की बारात निकाली गयी। शिव बारात नगर भ्रमण करते हुए कथारा मोड़ शिव मंदिर प्रांगण पहुंची। यहां भक्तजनों ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ शिव बारात का स्वागत किया। कीर्तन मंडली के भक्ति गीतों के बीच भगवान शिव पार्वती का विवाह समारोह आयोजित किया गया।
वही कथारा चार नंबर में भी भव्य शिव बारात निकाली गयी। यहां मंदिर कमिटी के सचिव अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में भगवान भोले शंकर की आवभगत की गयी। साथ हीं शिव बारात में शामिल देव, गन्धर्व, भूत, बेताल का स्वागत कर शिव विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
मौके पर भक्तों व श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। यहां गाजे बाजे के साथ शिव पार्वती, भुत प्रेत एवं तरह-तरह की झांकियांँ आसपास के रहिवासियों द्वारा निकाली गई। इस मौके पर जारंगडीह दुर्गा मंदिर से और कथारा गायत्री कॉलोनी से पूरे बैंड बाजे के साथ झांकी निकाली गई। इस मौके पर तमाम श्रद्धालु गण मौजूद थे।
142 total views, 2 views today