प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मंगलवार को एनसीसी महाराष्ट्र निदेशालय की विजयी टुकड़ी की मेजबानी वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह (Vice Admiral Ajendra Bahadur Singh), एफओसी-इन-सी पश्चिमी नौसेना कमान और श्रीमती चारू सिंह, अध्यक्ष नेवी वेलनेस एंड वेलफेयर एसोसिएशन (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए) पश्चिमी क्षेत्र ने मुंबई में नेवी हाउस में किया।
सीएनसी ने हाल ही में संपन्न गणतंत्र दिवस (Republic Day) शिविर 2023 में प्रतिष्ठित पीएम के बैनर और समग्र चैम्पियनशिप ट्रॉफी जीतने वाले कैडेटों के साथ बातचीत की।
CinC ने कैडेटों को राष्ट्र के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और आशा व्यक्त की कि कई सशस्त्र बलों में शामिल होंगे। एमएएच एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल वाईपी खंडूरी और महिलाओं के साथ वरिष्ठ नौसेना अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
158 total views, 1 views today