संवाददाता/ मुंबई। शहर की 10 विधानसभा सीटों में उम्मीदवारों के पर्चे की छानबीन के बाद 94 नामांकन को वैध पाया गया। इसी तरह उपनगर जिले की 26 सीटों पर 272 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं। धारावी (Dharavi) विधानसभा क्षेत्र में 12, सायन कोलीवाडा (Sion Koliwada) विधानसभा क्षेत्र में 11, वडाला (Wadala) विधानसभा क्षेत्र में 6, माहिम (Mahim) विधानसभा क्षेत्र में 4, वर्ली (Worli) विधानसभा क्षेत्र में 16, शिवड़ी विधानसभा क्षेत्र में 4, भायखला विधानसभा क्षेत्र में 11, मलबार हिल विधानसभा क्षेत्र में 10, मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र में 12, कुलाबा विधानसभा क्षेत्र में 8 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए।
उपनगर जिले के बोरीवली में 5, दहिसर में 10, मागाठाणे में 11, मुलुंड 14, विक्रोली 9, भांडुप 7, जोगेश्वरी पूर्व 7, दिंडोशी 11, कांदिवली पूर्व 6, चारकोप 7, मालाड पश्चिम 11, गोरेगांव 9, वर्सोवा 11, अंधेरी पश्चिम 10, विलेपार्ले 9, चांदिवली 17, घाटकोपर पश्चिम 16, घाटकोपर पूर्व 11, मानखुर्द शिवाजी नगर 15, अणुशक्ति नगर 20, चेंबूर 12, कुर्ला 7, कालीना 14, बांद्रा पूर्व में 15 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है।
318 total views, 1 views today