मुश्ताक खान/ मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की महाराष्ट्र महिला सचिव डॉ. ज्योत्सना अनिल जाधव (Dr. Jyotsana Anil Jadhav) द्वारा रविवार 6 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे कुर्ला पूर्व स्थित पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय में आपात बैठक बुलाई गई। बताया जा रहा है कि महज एक घंटे में करीब 6 बजे सैकड़ों कार्यकर्ताओं का समूह कुर्ला (Kurla) विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्से से पहुंचे। इनमें महिलाएं भी शामिल थी।
मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में सभी ने अपने- अपने विचार रखे। करीब दो घंटे चली बैठक में ववताओं ने पार्टी की नाकामियों को गिनाया। इसके अलावा पार्टी के आला कमान के फरमान का विरोध भी किया। इनमें वुत्र्छ महिला व पुरूष कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुखों की अलोचना करते हुए उनके फैसले का बहिष्कार भी किया। इनमें कई वक्ताओं ने पार्टी के आला कमान के फैसले के विरूद्ध काम करने की राय रखी। भावी उम्मीदवार और कल की होने वाली विधायिका डॉ. ज्योत्सना अनिल जाधव के कार्यों की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं ने मौजूदा उम्मीदवार के खिलाफ काम करने की राय रखी।
लेकिन पार्टी और जनता के लिए समर्पित भावी उम्मीदवार डॉ. ज्योत्सना अनिल जाधव (प्रदेश महिला सचिव) ने सभी की राय व बातों से उठ कर अपनी राय रखी। डॉ. ज्योत्सना जाधव ने सभी कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से मना किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के फैसले का हम स्वागत करते हैं। उन्होंने सभी से कहा की पार्टी ने हमें कुर्ला विधानसभा सभा के लिए जो उम्मीदवार दिये हैं। हमें उनके लिए काम करना है। ऐसा नहीं करने का मतलब साफ है कि उनमें और हममें कोई अंतर नहीं होगा। इस लिए हम सब मिलकर राकांपा के उम्मीदवार को जिताने की हर संभव कोशिश करेंगे।
डॉ. ज्योत्सना जाधव ने कहा कि हम विधायक नहीं होते हुए भी विधायकों जैसा रूतबा रखते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की कुर्ला पूर्व का यह कार्यालय हमेशा खुला रहेगा। जिसे जब भी हमारी जरूरत हो आ सकता है।
830 total views, 1 views today