प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। लोक आस्था से जुड़ा छठ महाव्रत के दूसरे दिन 9 नवंबर को देर शाम पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में विभिन्न पंचायतों के शहरी एवं ग्रामीण इलाको में व्रतधारी परिवारों ने खरना के खीर स्वरूप महाप्रसाद का वितरण सादगी के साथ किया।
इस अवसर पर अंगवाली के कोचाकुल्ही, स्वर्णकार मोहल्ला, मिश्रा मुहल्ला, कदमटोला, ऊपर कुल्हि, राजाटांड़ सहित कई मुहल्ले, चांदो, चलकरी, झुंझको, बसेरियां, खूंटा आदि गांव के व्रतधारी परिवार के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया। कई रहिवासी मौके पर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं सैकड़ों की संख्या में महाप्रसाद घर लेते गए।
208 total views, 1 views today