प्रहरी संवाददाता/धनबाद(झारखंड)। लोक आस्था का महापर्व छठ उदीयमान सुर्य देव के अर्घ के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर छठ व्रत धारियों ने नदी तालाबों आदि में अर्घ देकर निर्जला व्रत को तोड़ा तथा जल व् अन्न ग्रहण किया।
छठ पर्व के अवसर पर धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में टुन्डी प्रखंड के फतेहपुर (Tundi Block Fatehpur) स्थित डैम में छठ पूजा किया गया। उक्त डैम के किनारे श्रद्धालुओं द्वारा साफ सफाई कर छठ घाट बनाया गया था। मौके पर उक्त छठ घाट पर 21 नवंबर की सुबह क्षेत्र के दर्जनों छठ व्रतियों ने उदीयमान सुर्य को अर्घ देकर चार दिनों तक चले निर्जला व्रत को पुर्ण किया।
363 total views, 1 views today