सोनपुर के स्नान घाटों से लेकर शिवालय जलाभिषेक तक में दिखी लंबी कतारें
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र तीर्थ सोनपुर में महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को गंगा एवं गंडक नदियों में स्नानार्थियों का महाकुंभ उमड़ पड़ा। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहलेजा धाम, काली घाट सहित दर्जनाधिक घाटों पर श्रद्धा की डुबकी लगायी।स्नान घाटों से लेकर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक तक में लंबी कतारें देखी गईं।
महाशिवरात्रि के अवसर पर भीड़ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ का असर दृष्टिगोचर हुआ। जो श्रद्धालू प्रयागराज स्नान से वंचित रहे, उन्होंने सोनपुर तथा पहलेजा के गंगा एवं गंडक नदियों के संगम में पवित्र स्नान किया।
बताया जाता है कि पहली बार हरिहरनाथ थाना के ठीक सामने गंगा गंडक संगम तीर्थ सबलपुर की ओर जानेवाले मुख्य मार्ग पर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए जल पात्र लिए स्नानार्थियों की लंबी कतारें देखी गयी। संगम के घाटों यथा बाबा घाट, कुमार घाट, सुखदेव घाट पर अप्रत्याशित भीड़ थी। सोनपुर के काली घाट, गोकर्ण काली घाट से मही नदी मुहाना तक स्नानार्थियों की भीड़ थी। इसी तरह नमामि गंगे योजना के तहत बनी भारत वंदना घाट, कष्टहरिया घाट, श्रीगजेंद्र मोक्ष घाट, कबीर पंथी घाट, कांच मंदिर घाट आदि पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ आया था।
श्रद्धालुओं ने इस दौरान लोकसेवा आश्रम स्थित सूर्य एवं शनि मंदिर, दक्षिणेश्वरी काली, महाकालेश्वर शिव लिंग, खाक चौक ठाकुरबाड़ी राम दरबार, आप रुपी गौरी शंकर मंदिर, गरुड़ सवार विष्णु मंदिर, उमा महेश्वर मंदिर, सोनपुर रेलवे स्टेशन गेट स्थित नर्मदेश्वर मंदिर, राहर दियारा चौक स्थित महीनाथ महादेव मंदिर, सबलपुर शांतिधाम योगी गोरखाई नाथ मंदिर परिसर स्थित संगमेश्वर महादेव मंदिर, सबलपुर हस्ती टोला श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी स्थित गंडकेश्वर महादेव आदि का दर्शन पूजन दिन भर होता रहा। श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंगों पर जलाभिषेक किया गया। वहीं शिवालयों व् अन्य मंदिरों में रात्रि कालीन बेला में आरती की गयी।
54 total views, 54 views today