प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। नवरात्र के अष्टम दिवस पर बीते 13 अक्तूबर को दुर्गा माता की आठवें स्वरूप महागौरी माता की ब्रतधारियोंं ने मंदिर में जाकर श्रद्धा-भक्ति से पूजा अर्चना किए।
पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली स्थित सार्वजनिक श्रीदुर्गा मंदिर में पूजा क्रमवार किया गया। वहीं परिसर में व्रतधारी माताएं कड़ाके की धूप के कारण ध्येर्य नही रख पाए और पूजा करने की होड़ में एक जगह इकट्ठा हो गए।
इसके अलावा प्रखंड के पेटरवार बाजार, सदमा कला, ओरदाना, उत्तासारा, चांदो, मायापुर, बसेरिया, चांपी, खेतको, चलकरी आदि गांव में प्रतिमा स्थापित किया गया तथा झुंझको बस्ती में पंडाल में कलश स्थापित कर मां की आराधना की गई।
275 total views, 1 views today