प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। जगाकालिया सांस्कृतिक संगठन किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के तत्वावधान में किरीबुरु स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में बीते 14 अप्रैल की रात उड़िया समाज द्वारा उड़िया नव वर्ष, आदि।
पना संक्रांति व महा विशुबा संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु सीजीएम आरपी सेलबम ने कहा कि हमें अपनी परंपरा व संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए।
उन्होंने सभी को उड़िया नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ (Launch the Program) आरपी सेलबम, विशिष्ट अतिथि किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महाप्रबंधक एके पटनायक, बसंत महापात्रो एवं कैलाश चन्द्र साहनी ने भगवान जगन्नाथ-बलभद्र-सुभद्रा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया।
सीजीएम कमलेश राय (GGM Kamlesh Rai) ने लोगों को उड़िया नव वर्ष की ढे़र सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ओडिशा एक सांस्कृतिक व धार्मिक महत्व वाला राज्य है। इसकी अलग पहचान है। नया साल एक अच्छे भविष्य के लिये आशाओं और आकांक्षाओं को लेकर आता है।
इस दौरान संगठन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महिला समिति की अध्यक्षा स्टेला सेलबम, महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक मनीष राय, उप महाप्रबंधक जी के नायक, आदि।
उप महाप्रबंधक सुरेश कुमार साहू, अध्यक्ष ए यू नायक, अवधेश कुमार, सचिव सत्यजीत साहू, संतोष कुमार पंडा, प्रताप सेठी, सनत सेठी, दुर्गा चरण परिदा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
198 total views, 1 views today