प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में मोरवा प्रखंड(Morva Block) के हलई ओपी क्षेत्र के चकलाल शाही चौक पर बीते 14 दिसंबर की संध्या लूटपाट एवं मारपीट की घटना में मैजिक चालक राजू कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल साह के अनुसार उसके पुत्र के साथ मारपीट की घटना की जानकारी पाकर वह अपने पुत्र को खोजने के लिए चकला साही चौक गया था। इसी बीच अचानक अपराधी तत्वों द्वारा उसे भी देखते ही मारपीट कर घायल कर दिया। घायल मैजिक चालक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिये जाने की जानकारी नहीं उपलब्ध हो पाया है।
478 total views, 1 views today