खाद पर कुंडली जमाये माफियाओं को हटाने तक आंदोलन जारी रहेगा-सुरेंद्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। प्रशासनिक (Administrative) उदासीनता के कारण समस्तीपुर जिला (Samastipur district) में खाद माफियाओं का हौसला काफी बुलंद है। 266 रूपये का यूरिया 330-350 रूपये में बेचने के खिलाफ बीडीओ, आदि।
थानाध्यक्ष से शिकायत करने से गुस्साये दुकानदार के नेतृत्व में खाद माफियाओं ने 6 फरवरी को करीब 12-30 बजे भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह पर हमला बोल दिया। स्थिति को भांपते हुए उपस्थित किसानों ने अपने घेरे में लेकर उन्हें बचाया। इसमें उनका चप्पल, मफलर वहीं छूट गया।
जानकारी होने पर बीडीओ, थानाध्यक्ष ने मामले की जांच कर माले नेता से एफआईआर दर्ज कराने को कहा, लेकिन माले नेता ने एफआईआर दर्ज कराने से इनकार करते हुए कहा कि सही कीमत पर किसानों को खाद उपलब्ध कराने को संघर्ष तेज कर माफियाओं को खदेड़ना उनका उद्देश्य है।
वे इसे लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज कराने, जेल भेजने की लड़ाई नहीं लड़ेंगे। वे इसे जन आंदोलन का रूप देंगे। हमला की खबर सुनते ही चारों ओर से किसान समेत अन्य शुभचिंतक पहुंचने लगे। इससे कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गई। जानकारी होने पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अधिकारियों से वार्ता के बाद जाम हटवाया।
इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसान और दुकानदार के बीच में भाकपा माले खाद माफिया- दलाल को बर्दाश्त नहीं करेगी। सही कीमत पर किसानों को खाद दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी।
इस कड़ी में आगामी 10 फरवरी को 10 बजे से “खाद माफियाओं को भगाओ मार्च” निकालने की घोषणा किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की। मौके पर मनोज कुमार सिंह, बासुदेव राय, ललन दास, श्यामचंद्र दास, बंदना सिंह, कैलाश सिंह, बखेरी सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।
200 total views, 1 views today