प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विभागीय निर्देशानुसार पेटरवार प्रखंड के हद में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में 9 नवंबर को स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन के साथ मड़ुआ के आटे का हलवा खिलाया गया।
मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार सहित अन्य शिक्षकों ने बताया कि बच्चों का सही स्वास्थ्य बनी रहे, इसके लिए विभाग द्वारा मडूआ के आटे का उपयोग का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने भी बड़े चाव से भात दाल के साथ मडुआ का हलुवा का भोजन किया।
233 total views, 1 views today