प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले की प्राचीनतम सहित्यिक संस्था किरण मंडल हाजीपुर की ओर से 18 अप्रैल को 74वां मधु पर्व मनाया गया। इस अवसर पर बाहर से आये कवि एवम गीतकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी।
मौके पर संस्था के महासचिव शैलेन्द्र राकेश ने मंच पर विराजमान कवि और गीतकारों का परिचय कराया। हाजीपुर की स्थानीय कवियित्री रेणु शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुत कविता और गीतों से श्रोताओं की तालिया बटोरीं, तो दूसरी ओर बेगुसराय से आये कवि व् गीतकार सच्चिदानन्द पाठक के मैथली गीतों पर श्रोता झूम उठे। मंच संचालन कवियित्री अभिलाषा सिंह ने किया।
इस आयोजन में वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ के सुमन कुमार, युवा समाज सेवी अभिषेख प्रकाश इत्यादि युवाओं की सहभागिता रही।
समारोह में गांधी स्मारक पुस्तकालय के सचिव भोला नाथ ठाकुर, अधिवक्ता एवं पत्रकार गंगोत्री प्रसाद सिंह, सनोज कुमार,आदि।
अनिल लोधीपुरी, कुमार वीर भूषण, कवि मेदनी मेनन, अधिवक्ता विनय चन्द्र झा, मुकेश रंजन, क्षितिज प्रकाश रंगकर्मी, सतेंद्र प्रसाद सिंह, साहित्यकार विजितवर, कुमार आलोक, साजिद, सुधांशु चक्रवर्ती, वीणा सिन्हा इत्यादि सभी इस मधुपर्व का अंत तक आनन्द लेते रहे।
149 total views, 1 views today