विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में असनापानी स्थित सीसीएल कथारा क्षेत्र का विद्युत उत्पादन केंद्र कैप्टिव पावर प्लांट चोरों की चोरी से खंडहर बन गया है। यह सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है। उक्त बातें राज्य के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कही।
असनापानी स्थित विद्युत उत्पादन केंद्र कैप्टिव पवार प्लांट में लगातार हो रही चोरी की सुचना रहिवासियों द्वारा मिलने पर बीते 24 मार्च को देर शाम झारखंड के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह अपने सहयोगियों के साथ सीपीपी प्लांट पहुंच कर प्लांट का निरीक्षण किया। प्लांट के अन्दर पहुंचते ही पूर्व मंत्री अचंभित हो गए। जांच के क्रम में उन्होंने देखा कि प्लांट के सारे खिड़की दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
प्लांट के प्रांगण में खड़े सभी भारी वाहन और ट्रक के पत्ती, रिम सहित टायर चोर ले गए हैं। प्लांट में लगे अंडर ग्राउंड केबल को चोरों द्वारा निकाल कर उससे कॉपर की चोरी कर ली गईं है। बड़े बड़े ट्रांसफार्मर का अब सिर्फ़ ढांचा खड़ा है।
कीमती पार्ट पुर्जे सहित मोटर भी चोरों द्वारा गैस कटर के द्वारा काट लिया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो कैप्टिव पवार प्लांट अब खंडहर में तब्दील हो गया है। सिर्फ ईट सिमेंट का ढांचा खड़ा है।
पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने सीपीपी निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से कहा की दुर्भाग्य है कि क्षेत्र का पवार प्लांट जो सीसीएल के लिए दुधारू गाय साबित हो रही थी, आज उपेक्षा का शिकार होकर चोरों का चरागाह बन कर खंडहर मे तब्दील हो गया है। उन्होंने कहा कि 5 से 6 साल पूर्व इसी पवार प्लांट से हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता था। आज स्थानीय प्रबंधन और प्रशासन की अनदेखी ने प्लांट को खंडहर बना दिया है।
उन्होंने कहा कि आज यह प्लांट अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। प्लांट की दुर्दशा का जिम्मेवार उन्होंने सीसीएल प्रबंधन सहित स्थानीय प्रशासन को बताया। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लगातार प्लांट में हो रही चोरी की जानकारी सीसीएल प्रबंधन को दी जाती रही है।
इनके कानो में जू तक नहीं रेंगा और आज प्लांट खंडहर बन गया। उन्होंने वर्तमान सीसीएल सीएमडी से उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है।
200 total views, 1 views today