नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीका लेने के लिए किया जागरूक

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड के अराजू, बेलडीह और भस्की पंचायत में 13 जून को होनेवाले कोविड टीकाकरण में ज्यादा-से-ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर 12 जून को प्रदान संस्था द्वारा जगह-जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार जरिडीह प्रखंड के अराजू मुस्लिम टोला, संथाल टोला, बेलडीह चौक, भस्की, टेंगीकुदर, डाही बाजार, लिपू आदि जगहों में नुक्कड़ नाटक से सैंकड़ों की संख्या में लोग जागरुक हुए। नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व कर रहे संस्था के सौरभ कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण को लेकर काफी उदासीनता है। रहिवासी काफी डरे-सहमे हैं। उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड को हराने के लिए सभी को टीका लेना जरुरी है। उन्होंने कहा कि प्रदान संस्था, शेयर एंड केयर और डीएस ग्रुप के वित्तीय सहयोग से प्रखंड के अराजू, बेलडीह और भस्की जैसे सुदूर पंचायतों सहित सभी पंचायतों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएँ मुहैया कर रही है। जिनमें टीकाकरण केन्द्रों में टीका लेने के लिए आवागमन के लिए ऑटो की सेवा, टीका लेने वाले सभी लोगों को आधा-आधा किलो मुफ्त चना और टीका लेने के बाद होनेवाले बुखार से ठीक होने के लिए हर व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से पेरासिटामोल की 4-4 गोलियां मुफ्त में उपलब्ध करायी जा रही है। अभियान के फलस्वरूप टीका के प्रति लोगों का नजरिया सकारात्मक हो रहा है।  जरीडीह कोविड टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष सह जरीडीह बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि 13 जून को टीकाकरण के बेहतर नतीजें आने की उम्मीद है। जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में प्रदान के सूर्योदय नंदी, तेजस्विनी महिला संघ की सचिव अनीता कुमारी, बोर्ड सदस्य तारा कुमारी, सीएलएफसी संतोष राम, मो हसन इमाम, शिवानी, अनीता आदि का अहम योगदान देखा जा रहा है।

 587 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *