आरपीएफ की तत्परता से मैडम का मिला हिरे का कान की बाली

ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ बोकारो ने ढूंढ निकाला हीरा

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ पोस्ट बोकारो द्वारा 24 अगस्त को नई दिल्ली-पुरी राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे महिला का खोया एक कान के हीरे की बाली खोज निकाला गया। हीरे की उक्त बाली के एक टुकड़े की कीमत ₹60000 बताया जा रहा है। उक्त हीरे की बाली बालिडीह थाना प्रभारी की मैडम का बताया जा रहा हैं।

आरपीएफ बोकारो के अनुसार आईसी बालीडीह पीएस रामप्रवेश कुमार ने इंस्पेक्टर आरपीएफ बोकारो को सूचित किया कि वह अपनी पत्नी के साथ गाड़ी संख्या 22824 न्यू दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से ए-1 कोच बर्थ संख्या 19 और 21 पर यात्रा कर रहे थे। वे ट्रेन रुकते हीं बोकारो रेलवे स्टेशन पर उतर गये। ट्रेन छूटने के बाद उनकी पत्नी ने देखा कि उसके एक कान के हीरे की बाली गायब है।

उपरोक्त सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर आरपीएफ बोकारो ने तुरंत आरपीएफ ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी प्रभारी, आरपीएफ पोस्ट बोकारो एएसआई आर.बी.यादव से संपर्क किया। एएसआई यादव ने बर्थ की तलाशी ली और झुमके का पता लगाने में सफल रहे। उक्त हीरे की बाली को सुरक्षित हिरासत में लेकर आईसी एलपीएस बालीडीह को सौंप दिया गया।

 161 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *