प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आषाढ़ शुक्लपक्ष तृतीया तिथि शनिवार 2 जुलाई को क्षेत्र के देवी मंदिरों में मां विपदतारिणी की पूजा विधि-विधान व श्रद्धा-भक्ति से की गई। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी।
मां विपदतारिणी पूजा के मौके पर 2 जुलाई को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित मंडपवारी चौक स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में पुजारी संतोष चटर्जी, चंदना चटर्जी, राजेश चटर्जी आदि ने एक सौ के करीब आई व्रतधारी महिलाओं को क्रमवार पूजा कराई।
स्थानीय काली माता मंदिर में रवि आचार्य ने पूजा कराए।छपरडीह के खांजो-दामोदर नदी संगम, त्रिवेणी घाट स्थित बाबा अर्धं ज्ञानेश्वरनाथ शिव मंदिर में आचार्य गौरबाबा द्वारा छपरडीह, अंगवाली, बालू बंकर, सिंगारबेड़ा आदि की व्रतियों को विधिपूर्वक पूजा कराए गये।आचार्य गौरबाबा ने बताया कि मां विपोदतारिणी की पूजा भक्तिभाव से जो करते हैं, उनकी सारी विपदाएं दूर हो जाती है।
150 total views, 1 views today