फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बिहार की राजधानी पटना के अशोक राजपथ स्थित मां सिया मल्टीस्पेशलिस्ट एंड आर्थो केयर अस्पताल गरीब मरीजों के लिये वरदान साबित हो रहा है।
मां सिया मल्टीस्पेशलिस्ट एंड आर्थो केयर अस्पताल का उद्घघाटन बीते 15 फरवरी को किया गया है। इसी दिन नफीसा खातून पति एमजी दरगाही, गांव दरगाह रोड सुल्तानगंज जिन्हें हार्ट डिजिज, अस्थमा, ब्लड सुगर के कारण कोमा की अवस्था में अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में बहुत कम खर्च में नफीसा खातून का इलाज किया गया और अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। नफीसा खातून को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
नफिसा के डिस्चार्ज के समय अस्पताल की सीएमडी डॉ नम्रता आनंद ने उसे साड़ी, शॉल, बुके और मिठाई देकर विदा किया। मौके पर उक्त अस्पताल के सभी डाक्टर और कर्मचारी मौजूद थे।
इस अवसर पर मरीजों के परिजन काफी खुश नजर आये और अस्पताल की समुचित व्यवस्था देख उनकी आंखे नम हो गयी। मरीज के परिजनों ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था उन्होंने किसी अस्पताल में नहीं देखी है। हम दुआ करते हैं कि यह अस्पताल दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करे।
मौके पर डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि मां सिया मल्टीस्पेशलिस्ट एंड आर्थो केयर अस्पताल में सभी मरीजों की समुचित व्यवस्था की जायेगी। अस्पताल में मरीजों को किसी तरह की कठिानई नहीं होगी। मां सिया मल्टीस्पेशलिस्ट एंड आर्थो केयर सेंटर में मरीजों को बेहतर ट्रीटमेंट दिया जायेगा, जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें।
उन्होंने कहा कि यहां गरीब मरीजों के इलाज के लिये मात्र 50 रूपये ओपीडी फीस रखी गयी है। हर रविवार को अस्प्ताल की ओर से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में दवा, जांच और चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि मां सिया मल्टीस्पेशलिटी एंड आर्थो केयर हास्पिटल को सेवा भाव से खोला गया है। यहां हर तरह की सुविधा मरीजों को मिलेगी। कम खर्च में ही मरीजों का इलाज होगा। चिकित्सकों की टीम सेवा भाव से ही काम करेगी।किसी भी गरीब व्यक्ति को जो आर्थिक रुप से लाचार हो और यहां आया हो, उन्हें बिना इलाज के वापस कभी नहीं जाने दिया जायेगा।
136 total views, 1 views today