प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के प्रायः सभी पंचायतों में 14 फरवरी को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा विधि विधान व भक्तिभाव से की गई।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली, पिछरी, चांदो, चलकरी, चांपी, खेतकाे, मायापुर, उत्तासारा, ओरदाना, अरजुवा, बुंडू, पेटरवार, पतकी, चरगी, कोह सहित अन्य पंचायत स्थित सरकारी एवं निजी विद्यालयों सहित मुहल्ले में स्थापित प्रतिमा स्थलों पर मां शारदे की पूजा अर्चना की गई।
बताया जाता है कि अंगवाली उच्च विद्यालय में एचएम निभा आईंद एवं अन्य शिक्षक, शिक्षिका सक्रिय रहीं। राजकीय मध्य विद्यालय में एचएम राधेकृष्ण रजवार एवं अन्य शिक्षक, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, जगदीश सिंह स्मारक उच्च विद्यालय, कन्या विद्यालय सहित आसपास के कई मुहल्ले में भी पूजा का आयोजन किया गया।
246 total views, 1 views today