सिवान में माँ शैल पुत्री हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

अभावग्रस्त व गरीबों को विशेष सुविधा-डॉ पुनीत

इमरजेंसी मरीज को अब पटना व गोरखपुर नहीं जाना पड़ेगा-डॉ बी सिंह

के.के.सिंह/सिवान (बिहार)। सिवान जिला (Sivan district) मुख्यालय के हद में हॉस्पिटल मार्ग स्थित डॉ रामजी चौधरी के सामने बीते 17 अगस्त को माँ शैल पुत्री अस्पताल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम वैदिक रीति रिवाज से पंडित नित्यानन्द पांडेय द्वारा महाकाल भैरव के पूजा अर्चना के साथ किया गया।

इस अवसर पर हास्पिटल के निदेशक डॉ पुनीत सिंह ने कहा कि चिकित्सक का परम कर्तव्य सेवा है। जिसका पूर्णतः पालन अनवरत होता रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां अभावग्रस्तों व गरीबों को विशेष सुविधा दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि विगत दो दिनों से यहां निःशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। दिल्ली एम्स के चिकित्सक डॉ बी सिंह ने कहा कि इमरजेंसी मरीजों को अब पटना व गोरखपुर नहीं जाना पड़ेगा।

वैसे लोगों का समुचित इलाज इस हास्पिटल में उपलब्ध है। डॉ सिंह ने बताया कि हम चिकित्सकों का भरपूर प्रयास रहेगा कि सभी मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो तथा कम से कम आर्थिक बोझ उठाना पड़े।

प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सक के प्रयास से ही स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना सम्भव है। उन्होंने बताया कि हास्पिटल के निदेशक डॉ पुनीत में बचपन से ही सामाजिक कार्यो का जुनून था। जो आज दक्ष चिकित्सक के रूप में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने का अवसर मिला है।

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि डॉ पुनित अपने दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक अनवरत निभाते रहेंगे। सीवान सांसद कविता सिंह के सलाहकार डॉ अरविंद आनन्द ने कहा कि हास्पिटल के निदेशक व चिकित्सक काफी योग्य व लगनशील है।

उनमें गरीबों के प्रति सहानुभूति व लगाव है, जो एक सच्चे चिकित्सक की पहचान है। सांसद कविता सिंह तथा जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने दूरभाष से हास्पिटल के निदेशक व चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए शुभकामना व्यक्त किया।

इस मौके पर भाजपा नेता राहुल तिवारी, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जदयू नेता चन्द्रकेतु सिंह, जदयू नेता निकेश चंद तिवारी, श्यामा सिंह, रत्नेश सिंह, आनन्द सिंह, ई अंकित मिश्र, सांसद प्रतिनिधि आशुतोष कुमार, देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, महंथ महेश्वर भारती, विकास शाही, अमित वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार सिंह, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के सचिव अनमोल कुमार को कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा युवा पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा उर्फ बंटी, अजीत सिंह, सांसद प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह उर्फ छोटे बाबू, दरौंदा सांसद प्रतिनिधि बुलु सिंह, सीवान रेलवे स्टेशन सुप्रिटेंडेंट अनन्त कुमार, मनोज मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि पंकज मिश्र इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

हॉस्पिटल में एम्स नई दिल्ली के डॉक्टर बी सिंह (एमडी), डॉ बाबू धन (एमडी,पीएचडी), डॉ अरविंद कुमार (एमडी), डॉ रजनीश कुमार (एमएस), डॉ प्रवीण अंसारी (बीएएमएस) आदि योग्य चिकित्सकों द्वारा ईलाज की समुचित व्यवस्था है। तथा नार्मल डिलेवरी की सुविधा सहित विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

 192 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *