एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार के रानीबाग मुहल्ले में 26 अगस्त को समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता उमेश रवानी के आवास में माँ मनसा देवी की पूजा-अर्चना की गई। पूजा में आसपास के दर्जनों रहिवासियों ने भाग लिया तथा माँ मनसा का प्रसाद ग्रहण किया।
स्थानीय लोक मान्यताओं के अनुसार माँ मनसा देवी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है। बेरमो कोयलांचल से काफी संख्या में रहिवासी मनसा पूजा में सम्मिलित हुए।
मौके पर भाजपा नेता जगरनाथ राम, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, पप्पू रवानी, हरेंद्र सिंह, हीरो सिंह, कालू सिंह, पिंटू सिंह, रघुवीर पांडेय, सुभाष महतो, अजय सिंह, संतोष कुमार, लालू मंडल, सुरेंद्र खेमका उर्फ चिंटू, आशीष झा, धनंजय रवानी, प्रेम रवानी सहित दर्जनों श्रद्धालूगण शामिल हुए।
210 total views, 1 views today