प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। हर वर्ष की भांति आश्विन पूर्णिमा 20 अक्तूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित मंदिर में स्वर्णवार्णिक परिवार द्वारा मां कोजागोरी लखी की पूजा श्रद्धा-भक्ति के साथ की गई।हालांकि कोविड-19 के गाइडलाइन (Guideline) को ठीक से पालन नही किया गया, फिर भी व्रतधारी क्रमवार पूजा कर रहीं थी।
लखी पूजा के अवसर पर यहां आचार्य संतोष चटर्जी ने पूजा अनुष्ठान के सारे विधान पूरी की, जबकि उनके अनुज विजय चटर्जी, पुत्र आनंद कुमार चटर्जी ने सहयोग किया।
ग्राम की स्वर्णवर्णिक सहित अन्य व्रतधारी महिलाएं मंदिर में जाकर क्रमवार माता लखी (लक्ष्मी) की पूजा कराने में आयोजन दल के अंजनी पाल, महावीर पाल, शिवकुमार पाल आदि ने सहयोग किया।
जबकि तपन चंद्र पाल, गोपाल पॉल, गौरीनाथ डे, लादू पाल, फनी डे, सनातन पाल, भोलानाथ डे, पशुपति पाल, संतोष पाल, शंकर पाल, गुड्डू पॉल, नयन डे, नितीश मिश्रा, राजेश चटर्जी आदि सक्रिय रहे।
217 total views, 1 views today