प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड में जगह जगह कार्तिक मास अमावस्या 12 नवंबर की रात माता काली की पूजा विधि विधान से की गई।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के पेटरवार स्थित खत्री टोला, चांदो, खूंटा, पिछरी, चलकारी, झुंझको, अंगवाली सहित प्रखंड के कई पंचायतों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में जरीडीह प्रखंड के पथुरिया गांव के दिवंगत निवारण मुखर्जी परिवार के स्व विनोद मुखर्जी की पुत्र बधू हीरा मुखर्जी परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मां की पूजा अर्चना की।अंगवाली तथा समीपस्थ गांव की श्रद्धालु माताएं दिन भर व्रत रखकर सांयकाल मंदिर आकर शांतपूर्ण वातावरण में मां काली की पूजा की।
इसके पूर्व दोपहर को दर्जनों महिलाएं, युवतियां एवं कई युवकों ने नहर के स्नानघाट से डंडवत देती हुई मंदिर तक पहुंची। ये सभी पूर्व में मनौती रखा था। निशी पूजा के दौरान अर्धरात्रि को लगभग सौ बकरे की बलि चढ़ाई गई।
अंगवाली में मुखर्जी परिवार पाथुरिया के हीरा मुखर्जी, पुत्र संदीप मुखर्जी, प्रदीप मुखर्जी, पुत्री ब्यूटी चटर्जी, आशीष चटर्जी, भूदेव चंद्र मुखर्जी, सुदेवचंद्र मुखर्जी, सोस्तिक मुखर्जी, जयंत मुखर्जी आदि पूजा में शामिल थे।
136 total views, 1 views today